लोकसभा चुनाव में अभ्यर्थियों के व्यय की सीमा हुई तय, नकद राशि लेकर घूमने वालों पर रहेगी नज़र ..

50 हज़ार रुपये से अधिक राशि के साक्ष्य रहित परिवहन करते हुए कोई वाहन अथवा संदिग्ध वाहन एवं 10 हज़ार रुपये से अधिक के पोस्टर, बैनर, गिफ्ट आदि सामान के बिल कागजात के परिवहन को उडनदस्ता दल एवं स्टैटिक निगरानी दल के द्वारा रोकते हुए उसकी सूचना मोबाइल से दी जानी है.









- समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई बैठक
- अभ्यर्थियों के व्यय की सीमा भी हुई तय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोक सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर अपर समाहर्ता अनुपम सिंह के द्वारा अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग बक्सर के द्वारा उडनदस्ता दल एवं स्टैटिक निगरानी दल का एक दिवसीय प्रशिक्षण समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में किया गया. बैठक के दौरान यह बताया गया कि उड़नदस्ता प्रेस नोट जारी होने के साथ ही प्रभावी ढंग से कार्य करना शुरू कर देगा. जो कि शराब, मादक पदार्थ तथा 50 हज़ार रुपये से अधिक की राशि का बिना साक्ष्य परिवहन करने वालों को रोकेगा और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देकर कार्रवाई सुनिश्चित कराएगा.

प्रशिक्षण में राज्य कर संयुक्त आयुक्त बक्सर के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में लोक सभा आम निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी के व्यय की अधिकतम सीमा चुनाव आयोग के द्वारा 95 लाख निर्धारित है. बक्सर जिला में चार विधान सभा यथा बक्सर, ब्रह्मपुर, डुमराँव एवं राजपुर है. इसमें से दो विधान सभा बक्सर एवं ब्रह्मपुर व्यय संवेदनशील विधान सभा है. इस बार उडनदस्ता दल एवं स्टैटिक निगरानी दल ESMS MOBILE APP के द्वारा रिर्पोटिंग की प्रक्रिया अपनायी गई है. लोक सभा आम निर्वाचन में नकदी, शराब, मादक पदार्थ, असलहा आदि के प्रवाह को रोकने की महत्वपूर्ण भूमिका उडनदस्ता दल एवं स्टैटिक निगरानी दल को दी गई है. 
50 हज़ार रुपये से अधिक राशि के साक्ष्य रहित परिवहन करते हुए कोई वाहन अथवा संदिग्ध वाहन एवं 10 हज़ार रुपये से अधिक के पोस्टर, बैनर, गिफ्ट आदि सामान के बिल कागजात के परिवहन को उडनदस्ता दल एवं स्टैटिक निगरानी दल के द्वारा रोकते हुए उसकी सूचना मोबाइल से दी जानी है. सभी उडनदस्ता दल एवं स्टैटिक निगरानी दल को रवाना कर दिया गया है. उडनदस्ता दल प्रेस नोट जारी होने के साथ रिपोर्ट करना आरंभ करेगा एवं स्टैटिक निगरानी दल अपना कार्य नोटिफिकेशन जारी होने के साथ आरंभ होगा.

प्रशिक्षण में सभी मजिस्ट्रेट को मोबाईल ऐप से किस तरह काम किया जाएगा इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई. प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार, राज्य कर उपायुक्त एवं राज्य कर सहायक आयुक्त उपस्थित थे.










Post a Comment

0 Comments