ऐतिहासिक होगा बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का जिला सम्मेलन, बिहार को अग्रणी राज्य बनने पर होगी चर्चा ..

वक्ताओं ने कहा कि आगामी 10 मार्च को शहर के एमपी हाई स्कूल परिसर में सुबह 11 बजे जिलेभर के कलमकारों का आगमन होगा. इस दौरान "बिहार को अग्रणी राज्य बनाने में मीडिया की भूमिका" विषय पर परिचर्चा का आयोजन होगा.








  • - 10 मार्च को एमपी उच्च विद्यालय में होने वाला है आयोजन
  • - कार्यक्रम को लेकर पूरी कर ली गई हैं सभी तैयारियां

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की जिला इकाई द्वारा प्रस्तावित पत्रकार सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर तैयारी समिति की बैठक रविवार को जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में हुई. जिसमें श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आगामी 10 मार्च को शहर के एमपी हाई स्कूल परिसर में सुबह 11 बजे जिलेभर के कलमकारों का आगमन होगा. इस दौरान "बिहार को अग्रणी राज्य बनाने में मीडिया की भूमिका" विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन होगा.

सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति के सदस्यों द्वारा दिये गए कई सुझावों पर विचार विमर्श किया गया. अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने बताया कि इस सम्मेलन को कराने का मकसद है कि पत्रकारों की एकजुटता समाज के सामने आएं. उन्होंने बताया कि तैयारी समिति के बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले के 6 दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

तैयारी बैठक में वरिष्ठ पत्रकार जयमंगल पान्डेय, कुंदन ओझा, अशोक कुमार सिंह, आलोक कुमार, अजय राय, राजकुमार ठाकुर,चंद्रकांत निराला, गुलशन सिंह,बासुकी पान्डेय,मनीष कुमार मिश्रा, रेहान, रोहित ओझा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.











Post a Comment

0 Comments