पुलिस आउट पोस्ट के पास से बरामद हुई लाखों रुपयों की शराब लदी लग्जरी कार ..

कार के नंबर आदि के आधार पर तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. यह कार इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप मुफस्सिल आउटपोस्ट के पास से बरामद की गई है. माना जा रहा है कि पुलिस को देख तस्कर वाहन वहीं छोड़ कर भाग गया.

 








-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग आउट पोस्ट के पास से हुई बरामदगी
-फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही प्रयास

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  मुफस्सिल थाना की पुलिस के द्वारा लाखों रुपये मूल्य की शराब के साथ एक लग्जरी कार बरामद की गई है. हालांकि शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. कार के नंबर आदि के आधार पर तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. यह कार इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप मुफस्सिल आउटपोस्ट के पास से बरामद की गई है. माना जा रहा है कि पुलिस को देख तस्कर वाहन वहीं छोड़ कर भाग गया.

मामले में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्करी की कोशिश की जा रही है, जिसके आधार पर वाहन जांच की जा रही थी तभी आउटपोस्ट के पास एक सेंट्रो कार खड़ी दिखाई दी. तलाशी लेने पर उनसे 41 पेटियों में भरी 259.56 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब की कीमत लगभग 2.15 लाख रुपये है.






Post a Comment

0 Comments