अतिक्रमणकारियों पर चला नगर प्रशासन का बुलडोजर ..

चेतावनी देने के बाद भी दुकानदार सड़क का स्थायी अतिक्रमण कर व्यवसाय करते पाए गए एवं कुछ दुकानदार अपने कटरे से आगे बढ़ा कर व्यवसाय करते पाए गए, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान जब्ती के साथ साथ अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.







- सड़क का स्थाई रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर हुई कार्यवाही
- पूर्व में दी गई थी चेतावनी, पर नहीं माने दुकानदार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर में व्याप्त अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद सख्ती बरतने के मूड में है. इसी क्रम में मॉडल थाना चौक से रामरेखा घाट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार की देखरेख में सड़क का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के सामानों की जब्ती की गई तथा रास्ते के किनारे अवैध रूप से किए गए स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा पदभार संभालने के बाद से ही नगर को जाम मुक्त, अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही गई थी. इसी कार्य को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने सड़क पर उतर अभियान प्रारंभ कर दिया है. अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत के पूर्व रामरेखा घाट रोड, माडल थाना रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड, पी पी रोड, इत्यादि का निरीक्षण करते हुए सभी अतिक्रमणकारियो को अतिक्रमण हटाने हेतु चेतावनी दी गई थी. चेतावनी देने के बाद भी दुकानदार सड़क का स्थायी अतिक्रमण कर व्यवसाय करते पाए गए एवं कुछ दुकानदार अपने कटरे से आगे बढ़ा कर व्यवसाय करते पाए गए, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान जब्ती के साथ साथ अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.

मौके पर नगर परिषद के प्रधान लिपिक यशवंत सिंह, कर दारोगा नरसिंह चौबे, रवि सिंह, अनुपम कुमार सिंह, आशुतोष कुमार विजय चौरसिया एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments