लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में बक्सर लोक सभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 54.16 था, जो पूरे बिहार राज्य में औसत मतदान प्रतिशत से बहुत ही कम था. इस संबंध में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में न्यूनतम 70 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया. सभी से आग्रह किया जा रहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में 1 जून को मतदान करने पहुंचे.
- - मतदाता जागरूकता के लिए तमाम कर्मियों में भरा जोश
- - हस्ताक्षर अभियान की हुई शुरुआत, भोजपुरी गीत हुआ लॉन्च
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सूबे के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा शुक्रवार को बक्सर पहुंचे यहां उन्होंने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तथा बक्सर का मतदान प्रतिशत 70 फीसद तक करने, मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मताधिकार के लिए जागरूक करने का आग्रह किया. उनके द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित एक भोजपुरी गीत भी लॉन्च किया गया.
इसी कार्यक्रम के तहत नगर भवन में मतदाता जागरूकता अभियान को बल देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन अपर मुख्य सचिव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत किया गया.
स्वीप कार्यक्रम के तहत अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जिले के स्वीप लोगो का विमोचन किया गया. इस दौरान हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई तथा गुब्बारा उड़ाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने सभी लोगों को मतदान शपथ दिलाई गई.
डीएम ने कहा कि इस बार बक्सर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है पिछले चुनावों में जिस मतदान केंद्र पर कम मतदान हुआ था, उन स्थानों पर विशेष पहल कर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है. लोक सभा आम निर्वाचन 2019 में बक्सर लोक सभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 54.16 था, जो पूरे बिहार राज्य में औसत मतदान प्रतिशत से बहुत ही कम था. इस संबंध में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में न्यूनतम 70 प्रतिशत का लक्ष्य निर्धारित किया गया. सभी से आग्रह किया जा रहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में 1 जून को मतदान करने पहुंचे. मतदान केंद्रों पर पीने के पानी से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं एवं अतिरिक्त शेड आदि भी लगाए जा रहे हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता अनुपम सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जीविका दीदी उपस्थित थे.
वीडियो :
0 Comments