आनंद मिश्र के समर्थन की घोषणा कर चुके डुमरांव युवराज से मिले भाजपा के मंत्री ..

डुमरांव कोठी के समीप सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. डुमरांव आगमन के क्रम में डुमरांव के युवराज चन्द्रविजय सिंह से अनौपचारिक मुलाकात कर एनडीए समर्थित बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सहयोग करने की अपील की.








-बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह का हुआ प्रथम आगमन
-डुमरांव में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आनंद मिश्र को समर्थन देने की घोषणा कर चुके डुमरांव युवराज चंद्रविजय सिंह से मिलने के लिए बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह पहुंचे. उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे. उन्होंने युवराज से एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को समर्थन देने की अपील की.

दरअसल श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह का प्रथम आगमन डुमरांव में हुआ. डुमरांव आगमन के क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह के नेतृत्व में डुमरांव कोठी के समीप सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. डुमरांव आगमन के क्रम में डुमरांव के युवराज चन्द्रविजय सिंह से अनौपचारिक मुलाकात कर एनडीए समर्थित बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सहयोग करने की अपील की.

स्वागत कार्यक्रम में लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह, संत कुमार सिंह, निर्भय राय, सुनील सिंह, आशानन्द सिंह, डुमरांव नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा, डुमरांव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, राजीव पाठक, दीपक यादव, विनोद राय, रोहित सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय मौजूद थे.






Post a Comment

0 Comments