बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे फूट-फूटकर रोयें. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी उनके भाई जैसे थे उनके निधन पर उन्हें गहरा आघात पहुंचा है. सुशील मोदी उनके पारिवारिक सदस्य जैसे थे.
- सांसद सह मंत्री ने कहा : आज मैंने एक भाई खो दिया
-बोले सांसद : भाजपा के मजबूत स्तंभ थे सुशील मोदी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे फूट-फूटकर रोयें. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी उनके भाई जैसे थे उनके निधन पर उन्हें गहरा आघात पहुंचा है. सुशील मोदी उनके पारिवारिक सदस्य जैसे थे.
कई बार ऐसा भी हुआ है जब सुशील मोदी ने किसी को डांट दिया हो लेकिन बाद में वह बताते थे कि उन्होंने किसी दुर्भावना से नहीं बल्कि उसे व्यक्ति के भले के लिए डांटा है. वह सदैव लोगों की मदद करने को तत्पर रहते थे. इतना ही नहीं पार्टी के लिए भी वह बेहद समर्पित थे. ऐसे में पार्टी ने अपना एक मजबूत स्तंभ खो दिया है.
उनका दिमाग कंप्यूटर से भी ज्यादा तेज था. बहुत सारी बातें और ढेर सारा डाटा उनके दिमाग में ही रहता था. ऐसे में उनका निधन वाकई एक ऐसी छाती हुई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती.
वीडियो :



.gif)


%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%A1_20240509_161044_0000.png)


0 Comments