नगर पंचायत ब्रह्मपुर को मिला निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का उपहार ..

एंबुलेंस का नाम मां महेश्वरी फ्री जन सेवा रखा गया है. जिसका मोबाइल नंबर 7903302961, 9973013010, 6299239638 है. यह एंबुलेंस ऑक्सीजन युक्त है और इसमें पेशेंट सहित पांच लोग बैठ सकते हैं.




DAQEQE.. ..E Q




-आम लोगों को मिलेगी 24 घंटे नि:शुल्क सेवा
-अनुसूचित समाज के लोगों ने फीता काटकर किया उद्घाटन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : समाजसेवी तथा भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता संजय यादव के द्वारा नगर पंचायत ब्रह्मपुर को जन सेवा के लिए एंबुलेंस का उपहार दिया गया.

बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में मां महेश्वरी देवी फ्री जन सेवा एंबुलेंस का संजय यादव एवं उनके सुपुत्र रित्तिक यादव के द्वारा पूजा-अर्चना की गई. एंबुलेंस का उद्घाटन अनुसूचित जाति के गोगा मुशहर एवं इसी समाज की महिला गुलजारों देवी ने किया जिसके बाद हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया गया.


दरअसल ब्रह्मपुर में आम लोगों के लिए सरकारी निःशुल्क एंबुलेंस की उपलब्धता नहीं हो पाती थी. इसी बीच संजय यादव उनके सहयोगी दिनेश यादव व धीरज अकेला के बीच बातचीत के क्रम में यह निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत ब्रह्मपुर के लिए एक निःशुल्क सेवा एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए? इन लोगों ने ठान लिया कि निःशुल्क सेवा एंबुलेंस 24 घंटे के लिए नगर पंचायत ब्रह्मपुर में रहेगी और किसी भी समय गरीब असहाय एवं आम लोगो के लिए यह सेवा उपलब्ध होगी.

एंबुलेंस का नाम मां महेश्वरी फ्री जन सेवा रखा गया है. जिसका मोबाइल नंबर 7903302961, 9973013010, 6299239638 है. यह एंबुलेंस ऑक्सीजन युक्त है और इसमें पेशेंट सहित पांच लोग बैठ सकते हैं. संजय यादव ने बताया कि जरूरतमंद 24 घंटे इस नंबर पर कॉल कर बिल्कुल मुफ्त सेवा ले सकते हैं.

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों में जालंधर मुसहर, चंदन मुसहर, सोना मोती देवी, राजकुमारी देवी, फुल कुमारी देवी, महंगी देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश महतो, पिंटू सिंह, हरेंद्र यादव, सिकंदर यादव,अशोक पांडेय,सुनील पांडेय, सुरेश यादव, राहुल शर्मा, गणेश प्रसाद,अभय पांडेय, योगेंद्र यादव, अवध बिहारी यादव, व अन्य मौजूद रहे.







Post a Comment

0 Comments