वीडियो : प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने का नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध ..

बिहार सरकार के उर्जा विभाग द्वारा चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाएं जाने का पुरजोर तरीके से विरोध किया गया. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि बिजली कंपनी यदि जबरन प्रीपेड मीटर लग रही है तो सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा उसका विरोध किया जाएगा.



DAQEQE.. ..E Q




-चौसा में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की बैठक
-प्रीपेड मीटर लगाकर सरकार कर रही गरीबों के साथ साजिश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा नगर पंचायत के चौसा सेवा मंडल में चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले यूनियन के महामंत्री तथा चौसा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई. बैठक का  संचालन अधिवक्ता राम लखन पाल (नोटरी)के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के उर्जा विभाग द्वारा चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाएं जाने का पुरजोर तरीके से विरोध किया गया. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि बिजली कंपनी यदि जबरन प्रीपेड मीटर लग रही है तो सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा उसका विरोध किया जाएगा.

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिला पार्षद सह अधिवक्ता मनोज कुमार यादव ने कहा कि गरीब, किसान और मजदूर के प्रति यह सरकार की सोची समझी साजिश है कि गरीबों के घर में बिजली न जले और गरीब अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर रहे. कनीय अभियंता (विद्युत) चौसा के निर्देश पर कंपनी एवं कम्पनी के मिस्त्री द्वारा के मकान मालिकों को धमका कर प्रीपेड मीटर जबरदस्ती लगा दिया जाता है जो खास तौर पर गरीबों के प्रति अन्याय है. 

उन्होंने कहा कि विद्युत कंपनी के कनीय अभियंता एवं कंपनी का यदि यही रवैया रहा तो नगर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं आम लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी. 

बैठक के दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत के वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, आनंद जी रावत, काजू मिश्रा, रिजवान खान, शैलेश कुशवाहा, गोलू दूबे, दिनेश यादव, अशोक यादव, भोला गोंड़, विशाल कुमार, तेजू खरवार, लाल बाबू बहेलिया, भरत पांडेय, सुनील कुमार यादव, जनार्दन नट, पप्पू वर्मा, अरुण कुशवाहा, विनय कुशवाहा, तेज नारायण पाल, जितेंद्र चौरसिया, शमीम साईं, दिलबहार चौधरी, विनोद मालाकार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments