किसी अप्रिय घटना के आशंका से भयभीत मायके वाले जब करहंसी पहुंचे तो देखा कि मनीषा की लाश पंखे से लटकी हुई है. हालांकि उसका घुटना जमीन को स्पर्श कर रहा था ऐसे में यह माना जा रहा है की हत्या करने के बाद यह कोशिश की गई है कि इसे आत्महत्या का रूप दे दिया जाए.
-जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव का है मामला
-पुलिस पर लगा मामले की लीपापोती का आरोप
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहंसी में एक विवाहिता का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले पहुंचे और उन्होंने पुलिस के समक्ष यह बयान दिया कि विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है तथा पति को हिरासत में लिया है.
घटना के संदर्भ में परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक इस्माइलपुर निवासी शर्मा सिंह ने मई 2021 में अपनी पुत्री मनीषा कुमारी (25 वर्ष) की शादी करहंसी निवासी श्रीमन्नारायण यादव के पुत्र बुधिराम यादव से की गई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले बाइक और रुपयों के लिए मनीषा को प्रताड़ित करते थे.
इसी बीच रविवार को यह सूचना दी गई कि मायके वाले जाकर मनीषा को देख लें. किसी अप्रिय घटना के आशंका से भयभीत मायके वाले जब करहंसी पहुंचे तो देखा कि मनीषा की लाश पंखे से लटकी हुई है. हालांकि उसका घुटना जमीन को स्पर्श कर रहा था ऐसे में यह माना जा रहा है की हत्या करने के बाद यह कोशिश की गई है कि इसे आत्महत्या का रूप दे दिया जाए.
परिजनों का यह आरोप है कि पुलिस मामले में सुस्ती बरत रही थी, लेकिन जब एसपी और एसडीपीओ से बात की गई तो उनकी पहल पर पुलिस कुछ एक्टिव हुई है. मामले में मृतका की मां फुल कुमारी देवी के द्वारा पति के साथ-साथ मृतका के सास-ससुर, ननद व देवर देवर चुनमुन कुमार को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
कहते हैं थानाध्यक्ष :
मामले में मृतका की मां के बयान के आधार पर दहेज हत्या मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए फिलहाल पति को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
चंदन कुमार झा
थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना
वीडियो :
0 Comments