वीडियो : साढ़े सात लाख की शराब के साथ चार तस्कर व दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार ..

पूरी रात वीर कुंवर सिंह सेतु पर जांच की गई और इसी दौरान उत्तर प्रदेश से दो गाड़ियों में भरकर लाई जा रही शराब और एक गाड़ी पर मौजूद लाइनर को गिरफ्तार किया गया साथ ही उनकी मदद करने के आरोप में उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर कार्यरत होमगार्ड के दो जवान गिरफ्तार हुए हैं. 




..



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141



- शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई 
- तकरीबन साढ़े सात लाख रुपयों की शराब हुई है बरामद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तकरीबन साढ़े सात लाख रुपयों की शराब के साथ चार तस्करों एवं दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिसकर्मी होमगार्ड के जवान हैं और उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर कार्यरत हैं. एसपी मनीष कुमार ने गिरफ्तार अभियुक्तों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के लिए शराब के खेप ले जाई जा रही है जिसके आधार पर पूरी रात वीर कुंवर सिंह सेतु पर जांच की गई और इसी दौरान उत्तर प्रदेश से दो गाड़ियों में भरकर लाई जा रही शराब और एक गाड़ी पर मौजूद लाइनर को गिरफ्तार किया गया साथ ही उनकी मदद करने के आरोप में उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर कार्यरत होमगार्ड के दो जवान गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक अन्य अभियुक्तों की भी तलाश कर रही है.

इस बाबत आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से वीर कुवंर सिंह पुल मद्यनिषेध चेक पोस्ट से मद्यनिषेध चेक पोस्ट पर तैनात कर्मी एवं शराब तस्कर के मिली भगत से भारी मात्रा में शराब पार होने वाला है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. गठित टीम के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए वीर कुवंर सिंह सेतु से पटना की ओर जाने वाली फोर लेन सड़क एन.एच.-922 पर स्थित टोल प्लाजा के पास मुस्तैदी से उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली गाड़ियों को रोककर जाँच प्रारंभ हुई. 

इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो गाड़ी (BR01PH4831) को तलाशी लेने हेतु रोका गया तभी स्कॉर्पियो के चालक निकल कर भागने में सफल रहा. स्कॉर्पियो में बैठे एक अन्य व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति अपना नाम भोला कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष, पिता - स्व० सूरज पासवान सा० भूतनाथ रोड थाना अगमकुंआ, जिला- पटना बताया. उक्त गाड़ी से कुल 513.5 लीटर शराब बरामद किया गया.

पुनः उसी जगह वाहन जाँच के क्रम में एक टाटा इंडिगो (BR01BM7463) जिसमें 01 चालक एवं 02 अन्य व्यक्ति सवार थे रोकी गई. उक्त गाड़ी की तलाशी लेने पर डिक्की से कुल 84 लीटर बीयर बरामद किया गया. पकड़ाये व्यक्तियों से पुछताछ करने पर बताया गया कि गंगा सेतु पर कार्यरत कर्मियों से सांठगांठ कर शराब की खेप पार किया जाता है. तत्पश्चात् अविलम्ब वीर कुवंर सिंह सेतु स्थित उत्पाद कर्मियों के पास पहुंच ड्यूटी पर होमगार्ड जवान शेषनाथ यादव तथा रामाशंकर सिंह उपस्थित मिले जिनसे शराब तस्करों के साथ मिली भगत के बारे में पूछताछ किया तो कोई संतोष जनक जबाव नहीं दे पाए. लेकिन जवान शेषनाथ के मोबाईल नं- 8409064161 के व्हाट्सएप मैसेज व फोन डिटेल की जांच-पड़ताल की गई तो शराब तस्कर मनीष जिनका मोबाईल नं0-8789459129 पर कुछ गाड़ियों का रजिस्ट्रशन नं० का फोटो पाया गया तथा गाड़ी पार करवाने से संबंधित बातचीत की गई थी. 

जवान शेषनाथ यादव के मोबाईल में मनीष कुमार के द्वारा भेजे गये एक गाड़ी का नं० (WB06A3234) के संबंध में पूछा गया तो बताया कि इस वाहन में शराब लदा है तथा मुझझे संपर्क कर लिया है कुछ देर में वीर कुवंर सिंह सेतु से पार करेगी पुनः उक्त गाड़ी की बरामदगी हेतु एन.एच.-922 पर स्थित टोल प्लाजा के पास मुस्तैदी से उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली गाड़ियों को रोककर जांच प्रारंभ हुई. वाहन चालक जांच होता देखकर गाड़ी को टोल प्लाजा से पहले खड़ा कर भाग गया. उक्त गाड़ी की तलाशी लेने पर कुल-351.90 लीटर शराब बरामद किया गया. इस मामले में औद्योगिक थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो :







Post a Comment

0 Comments