भगवान श्री रामलला श्री अयोध्या धाम में अपने गर्भ गृह में 500 वर्षों की अथक प्रयासों से स्थापित हुए हैं. इस अवसर पर समिति द्वारा श्री राम कथा सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन 22 जून 2024 से 30 जून 2024 तक किया जाना है. इस महायज्ञ की शोभा यात्रा दिनांक 22 जून को स्थानीय रामेश्वर नाथ मंदिर रामरेखा घाट से प्राप्त 6:30 बजे निकलेगी.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
-रामरेखा घाट रामेश्वर नाथ मंदिर में हो रहा आयोजन
-शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे से निकाली जाएगी शोभायात्रा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सर्वजन कल्याण सेवा समिति सिद्धाश्रम धाम के द्वारा प्रतिवर्ष के धार्मिक आयोजनों के अंतर्गत इस बार श्रीराम कथा तथा श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा.
इस बाबत जानकारी देते हुए आचार्य कृष्णानंद शास्त्री "पौराणिक जी" महाराज ने बताया कि समिति आयोजनों के माध्यम से देश में धर्म के मार्ग को प्रशस्त करती रही है. यद्यपि की यह समिति विशुद्ध धार्मिक आयोजन के लिए तथा धर्म की प्रचार के लिए प्रतिबद्ध है. इस वर्ष समिति का 16 वां धर्मायोजन है. भगवान श्री रामलला श्री अयोध्या धाम में अपने गर्भ गृह में 500 वर्षों की अथक प्रयासों से स्थापित हुए हैं. इस अवसर पर समिति द्वारा श्री राम कथा सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन 22 जून 2024 से 30 जून 2024 तक किया जाना है. इस महायज्ञ की शोभा यात्रा दिनांक 22 जून को स्थानीय रामेश्वर नाथ मंदिर रामरेखा घाट से प्राप्त 6:30 बजे निकलेगी.
गाजे-बाजे के साथ यह शोभा यात्रा पीपरपाती रोड होकर गर्ल्स हाई स्कूल पुराना सदर अस्पताल से होते हुए बड़ी देवी मंदिर मेन रोड से होकर जमुना चौक, ठठेरी बाजार मोड़, मॉडल थाना चौक से होते हुए रामेश्वर नाथ मंदिर यज्ञ मंडप में विश्राम को प्राप्त करेगी.
सभी श्रद्धालु धर्मानुरागी जन जो इस यज्ञ में भगवान के परिक्रमा की परिक्रमण की पूजा में सम्मिलित होंगे वह पुण्य के भागी बने तथा यश के भागी बने, समिति द्वारा ऐसी मंगल कामनाएं और प्रार्थना की गई है.
वीडियो :
0 Comments