इस सम्मान के लिए उनका चयन विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर किया गया था. कार्यक्रम में तमाम मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ-साथ नगर के कई प्रबुद्धजन व सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141 |
- नगर के छबील कब्रिस्तान में किया गया था आयोजन
- मौके पर मौजूद रहे नगर के तमाम गणमान्य व प्रबुद्धजन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मोहर्रम की समाप्ति के पश्चात बक्सर में छबील क़ब्रिस्तान कमेटी ने विभिन्न अखाड़ा और ताजियादार कमेटी को सम्मानित किया. इस सम्मान के लिए उनका चयन विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर किया गया था. कार्यक्रम में तमाम मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ-साथ नगर के कई प्रबुद्धजन व सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने करबला में शाहिद इमाम हुसैन और उनके परिवार पर हुए जुर्म पर रोशनी डाली.
मौक़े पर नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा, सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार, रेडक्रास के सचिव डॉ श्रवण तिवारी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मंच के संचालन असलम खान ने किया. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के सचिव मो नइम, जमशेद आलम, मो वकार, आदिल ख़ान, शादाब आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो सरफराज अहमद, इस्तेयाक, रिंकू व अन्य लोगों का योगदान रहा.
0 Comments