गंगाजल लेकर ब्रह्मपुर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एनएच का एक लेन कराया गया खाली ..

रविवार को ज्यादा संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेकर ब्रह्मपुर के लिए रवाना होते हैं. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग-922 का एक लेन उनके लिए सुरक्षित कर दिया गया है. हालांकि यह केवल रविवार के लिए ही किया गया है. 

 



 



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141


- रविवार के लिए प्रशासन ने की है विशेष व्यवस्था
- सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए जाने का एसपी ने किया दावा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय के रामरेखा घाट से उत्तरायणी गंगा का पवित्र जल लेकर ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन ने हर रविवार राष्ट्रीय राजमार्ग-922 का एक लेन सुरक्षित कर दिया है. 

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रामरेखा घाट से लेकर ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. 

रविवार को ज्यादा संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेकर ब्रह्मपुर के लिए रवाना होते हैं. ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग-922 का एक लेन उनके लिए सुरक्षित कर दिया गया है. हालांकि यह केवल रविवार के लिए ही किया गया है. 

ब्रह्मपुर मंदिर में सीसीटीवी से हो रही निगरानी :

उन्होंने बताया कि रामरेखा घाट से लेकर सभी कांवरिया मार्गों की निगरानी की जा रही है. पुलिसकर्मी यहां तैनात किए गए हैं. लगातर गश्त लगाई जा रही है. साथ ही साथ ब्रह्मपुर से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में भी पुलिस कर्मियों की तैनाती हुई है. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे आदि से भी निगरानी की जा रही है.








Post a Comment

0 Comments