मोंटे कार्लो का मानसून धमाका ..

बताया कि गर्मी के मौसम के खत्म होने के बाद तथा मानसून की आगमन के साथ ही मोंटे कार्लो के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए शर्ट, टी-शर्ट, जींस तथा तमाम आधुनिक वस्त्रों की विशाल श्रृंखला में से केवल दो की खरीद पर 30% तथा तीन या उससे अधिक खरीद पर 40% तक की छूट दी जा रही है.




..



हमारा पता : पाहवा होंडा, सत्यदेवगंज के समीप, बैंक ऑफ इंडिया के सामने, कॉल करें : 9661141141

- नए तथा पुराने सभी ग्राहकों को मिल रहा अवसर
- नगर के पीपरपांती रोड में है मोंटे कार्लो का आउटलेट

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मोंटे कार्लो का एंड ऑफ सीजन कई मायनों में खास है. बेहतरीन क्वालिटी और मोंटे कार्लो के भरोसे के साथ आप वस्त्रों की विशाल श्रृंखला में से कुछ खास अपने लिए चुन सकते हैं. वह भी 40% तक की छूट के साथ. यह कहना है नगर के पीपरपांती रोड स्थित मोंटे कार्लो आउटलेट के प्रोपराइटर एस के गुप्ता का. 

उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम के खत्म होने के बाद तथा मानसून की आगमन के साथ ही मोंटे कार्लो के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए शर्ट, टी-शर्ट, जींस तथा तमाम आधुनिक वस्त्रों की विशाल श्रृंखला में से केवल एक और दो कपड़े की खरीद पर 30% तथा तीन या उससे अधिक खरीद पर 40% तक की छूट दी जा रही है. ऐसे में इस शानदार ऑफर का लाभ सभी नए तथा पुराने ग्राहक उठा सकते हैं. हालांकि विशेष नियम और शर्ते लागू हैं.






Post a Comment

0 Comments