गजाधर गंज वाली माता काली का वार्षिक पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. 100 वर्षों से अधिक समय से चल रही इस परंपरा के निर्वहन के दौरान सुबह 8:00 बजे तथा संध्या 7:00 बजे महाकाली का भव्य श्रृंगार एवं पूजन तथा आरती किया जा रहा है.
- कार्यक्रम के दौरान नेत्र चिकित्सा शिविर का भी हुआ आयोजन
- नगर के साथ-साथ जिले के तमाम इलाकों से पहुंच रहे लोग
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : गजाधर गंज वाली माता काली का वार्षिक पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. 100 वर्षों से अधिक समय से चल रही इस परंपरा के निर्वहन के दौरान सुबह 8:00 बजे तथा संध्या 7:00 बजे महाकाली का भव्य श्रृंगार एवं पूजन तथा आरती किया जा रहा है. इसी क्रम में नेत्र रोगियों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिसमें दर्जनों की संख्या में रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूजा समिति के पदाधिकारी ने बताया कि महोत्सव 5 अगस्त से शुरू हुआ था जिसमें 5 अगस्त से 19 अगस्त तक जलार्पण, 11 अगस्त को प्रतिमा की स्थापना, 17 अगस्त को 56 भोग तथा 19 अगस्त को 10 बजे सुबह से सालाना पंचित पूजा जारी है. 20 अगस्त को दिन में 1:30 बजे कन्या पूजन एवं खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा. 21 अगस्त को प्रतिमा का विसर्जन शाम 4:00 के बाद होगा.
समिति के अध्यक्ष विजय कुमार राय, उपाध्यक्ष कुंवर सिंह, सचिव ज्ञानेश्वर कुमार, कार्यकारी सचिव विपुल कुमार, उपसचिव सत्यनारायण सिंह, संयुक्त सचिव महेश कुमार, कोषाध्यक्ष शंकर राय, उप कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार यादव, महोत्सव निरीक्षक राहुल कुमार गुप्ता, महोत्सव प्रबंधक रोहित गुप्ता, महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी चंद्र प्रकाश ठाकुर तथा मंदिर प्रभारी राहुल यादव के साथ-साथ मंदिर कार्यक्रम प्रभारी सुभाष कुमार, राम जी गुप्ता, विनय प्रजापति, सरोज सिंह का सहयोग पूजन को बेहतर ढंग से कराने में मिल रहा है. माता का दर्शन करने के लिए नगर के साथ-साथ जिले के विभिन्न इलाकों से लोग पहुंच रहे हैं. पूरा इलाका माता के जयकारों से गुंजायमान हुआ है.
वीडियो :
0 Comments