साइबर अपराध पर सख्ती : डिप्टी कलेक्टर गरिमा लोहिया के 33 फर्जी फेसबुक अकाउंट बंद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गरिमा लोहिया के फर्जी फेसबुक अकाउंट मामले में पहले से ही 33 अकाउंट बंद किए जा चुके हैं और भविष्य में यदि कोई नया अकाउंट बनता है और उसकी शिकायत मिलती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

यहां क्लिक कर बने भाजपा सदस्य :https://narendramodi.in/bjpsadasyata2024/OW54NX








- बक्सर में साइबर थाने की प्रभावी कार्रवाई
- गरिमा लोहिया के नाम पर चल रहे थे 40 से 45 फर्जी अकाउंट
- भाजयुमो जिलाध्यक्ष भी साइबर फ्रॉड का शिकार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय की निवासी तथा भागलपुर में डिप्टी कलेक्टर गरिमा लोहिया के नाम से चलाए जा रहे 33 फर्जी फेसबुक अकाउंट को साइबर थाने की पुलिस ने बंद कर दिया है. यह कार्रवाई तब की गई जब अधिकारी के भाई ने इस गंभीर धोखाधड़ी की शिकायत की. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाना बेहद आसान हो गया है, जिससे आम नागरिकों को ठगने के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

गरिमा लोहिया 2022 की यूपीएससी टॉपर रह चुकी हैं. उनके नाम पर लगभग 40 से 45 फर्जी अकाउंट बनाए गए थे. इन अकाउंट्स का उपयोग कर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती थी. जब लोग उन्हें स्वीकार करते थे, तो उनसे पैसे मांगने का प्रयास किया जाता था. यह जानकारी हाल ही में एक भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी द्वारा सामने आई थी, जिन्होंने इस तरह की धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा किया.

साइबर थाने की थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है. उनके निर्देश पर 33 फर्जी अकाउंट्स को तुरंत बंद कर दिया गया. लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई नया फर्जी अकाउंट फिर से बनता है, तो उसकी सूचना मिलने पर उसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी.

भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी भी हुए हैं शिकार :

भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके नाम पर भी एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया था. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत साइबर थाने में की, लेकिन वहां से उन्हें कोई रिसीविंग नहीं मिली. सौरभ ने कहा कि फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल की भरमार है, और पुलिस को इस पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है.

थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने किया कार्रवाई के लिए आश्वस्त :

थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने यह आश्वासन दिया कि साइबर क्राइम से संबंधित किसी भी मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई जा सकती है. शिकायत के लिए लिखित आवेदन देना आवश्यक है, जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गरिमा लोहिया के फर्जी फेसबुक अकाउंट मामले में पहले से ही 33 अकाउंट बंद किए जा चुके हैं और भविष्य में यदि कोई नया अकाउंट बनता है और उसकी शिकायत मिलती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.









Post a Comment

0 Comments