- 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा सेवा पखवाड़ा
- भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 से 2 अक्टूबर तक "सेवा पखवाड़ा" मनाया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा, बक्सर के द्वारा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी के नेतृत्व में मॉडल थाना चौक के समीप स्थित रेडक्रॉस भवन में रक्तदान का आयोजन किया गया, जिसमे 25 युवाओं ने रक्तदान किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में 80 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके प्रियेश कुमार और युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडेय मौजूद रहे.
रक्तदान की शुरुआत करते हुए जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने कहा कि देश भर के करोड़ों युवा आज प्रधानमंत्री के आह्वान पर रक्तदान अभियान से जुड़े हैं. प्रधानमंत्री ने दुनिया के हर क्षेत्र में एक विजन व मिशन देने का कार्य अपने नेतृत्व में किया है.
देश आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर पूरे विश्व मे अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है. आज युवा मोर्चा देश मे प्रधामनंत्री जी के स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ रक्तदान कर रहा है.
कार्यक्रम में रक्तदान कार्यक्रम प्रभारी सह युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश विद्रोही और दोनों कार्यक्रम सह प्रभारी चंदन ओझा व आशु राय उपस्थित थे. कार्यक्रम में युवा मोर्चा मल्लिकार्जुन राय, राहुल दुबे, अरविन्द पासवान, अभिषेक पाठक, चेतन पाठक, अमर पाठक, अक्षय ओझा, चन्दन ओझा, अखिलेश ओझा, रामजी कुमार, भास्कर सिंह हरेराम पांडे, विकास राय, अभय चौबे, रोहित मिश्रा, रवि वर्मा, सर्वेश्वर चौबे, निशिकांत पांडेय, चन्देश्वर चौधरी समेत कई युवा सहभागी बने.
0 Comments