बक्सर नगर में विभिन्न पटाखा दुकानों को सील किया गया और बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए गए. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जो लोग त्यौहार के उल्लास को अपने मुनाफे के लिए खतरे में डाल रहे हैं, उन पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा.
- रिहायशी इलाके में पटाखों के अवैध भंडारण पर सख्त कार्रवाई, बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त
- अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में हुई छापेमारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दीपावली के निकट आते ही प्रशासन ने रिहायशी इलाकों में पटाखों के अवैध भंडारण पर कड़ा रुख अपना लिया है. पहले ही प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए थे कि पटाखे रिहायशी क्षेत्रों में न रखे जाएं, बावजूद इसके कई दुकानदार नियमों को नजरअंदाज कर पटाखों का भंडारण कर रहे थे. जैसे ही प्रशासन को इस गतिविधि की सूचना मिली, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एक टीम गठित कर औचक छापेमारी की गई. इस दौरान बक्सर नगर में विभिन्न पटाखा दुकानों को सील किया गया और बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए गए. अनुमंडल पदाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि जो लोग त्यौहार के उल्लास को अपने मुनाफे के लिए खतरे में डाल रहे हैं, उन पर प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा.
इस मामले में जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना प्राप्त हुई कि बक्सर नगर के गोला बाजार और यमुना चौक के आसपास कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा एवं पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की गई. यहां सूचना सत्य पाई गई, जिसके तहत चार पटाखा गोदामों को सील कर दिया गया और बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए गए. इस संबंध में स्थानीय दुकानदार लाली, श्रद्धानन्द, दीपक केशरी समेत चार दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
0 Comments