सदर अस्पताल में डीएम के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, अनुपस्थित मिले चिकित्सक

निरीक्षण के दौरान डीएम ने ओपीडी, पैथोलॉजी, दवा वितरण काउंटर, कैंटिन काउंटर और विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) की व्यवस्था की समीक्षा की. डीएम के अस्पताल पहुंचते ही सिविल सर्जन और अन्य अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे.








                                                                   





- डीएम अंशुल अग्रवाल ने OPD, पैथोलॉजी और SNCU में पाई अनियमितताएं
- कैंटिन में साफ-सफाई के अभाव पर प्रबंधक को दिए सख्त निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शुक्रवार को बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने ओपीडी, पैथोलॉजी, दवा वितरण काउंटर, कैंटिन काउंटर और विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) की व्यवस्था की समीक्षा की. डीएम के अस्पताल पहुंचते ही सिविल सर्जन और अन्य अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे.

निरीक्षण के क्रम में, विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) में चिकित्सक डॉ. दीनानाथ सिंह अनुपस्थित पाए गए. उनकी अनुपस्थिति के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. ओपीडी में चिकित्सकों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए.

कैंटिन की जांच में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, जिस पर डीएम ने प्रबंधक को पर्याप्त साफ-सफाई कराने के साथ मरीजों और उनके परिजनों के लिए गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम के निरीक्षण के दौरान कर्मियों में हड़कम्प मचा रहा.









Post a Comment

0 Comments