बैठक में पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में पिछले तीन वर्षों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए छठ के दौरान घाटों की सफाई, सुरक्षा के इंतजाम, और अन्य आवश्यक बिंदुओं पर सुझाव प्राप्त किए गए, जिन्हें योजना में शामिल किया जाएगा.
- त्योहारों के दौरान सुरक्षा, सफाई, और यातायात प्रबंधन के इंतजामों पर विचार-विमर्श
- सीसीटीवी कैमरों की तैनाती, प्रकाश की व्यवस्था और स्वच्छता के इंतजामों पर विशेष जोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दीपावली, छठ और पंचकोशी परिक्रमा के दौरान विधि-व्यवस्था, सफाई और भीड़ प्रबंधन के लिए प्रशासन की ओर से विस्तृत योजनाएं बनाई जा रही हैं. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षित और सुव्यवस्थित व्यवस्था हेतु जल्द ही एडवाइजरी जारी कर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा.
बैठक में उन्होंने कहा कि इन प्रमुख त्योहारों के दौरान विशेष इंतजाम जरूरी हैं. इसी को लेकर आयोजित बैठक में पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में पिछले तीन वर्षों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए छठ के दौरान घाटों की सफाई, सुरक्षा के इंतजाम, और अन्य आवश्यक बिंदुओं पर सुझाव प्राप्त किए गए, जिन्हें योजना में शामिल किया जाएगा.
प्रमुख बिंदुओं में सीसीटीवी कैमरों की व्यापक स्थापना, स्वच्छता, प्रकाश की बेहतर व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, एनडीआरएफ और क्विक रिस्पॉन्स टीम की तैनाती के साथ-साथ चिकित्सा और पैरामेडिकल टीम की उपलब्धता, और वाहनों के लिए यातायात प्लान तैयार करना शामिल है. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन बिंदुओं पर योजनाबद्ध तरीके से काम करें.
इस मौके पर ट्रेनी आईएएस प्रतीक्षा सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक संजय सिंह, बक्सर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, चौसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ. मनोज यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय, अधिवक्ता सुरेश संगम, सामाजिक कार्यकर्ता हनुमान अग्रवाल, सतीश चंद्र त्रिपाठी और वार्ड पार्षद रमेश गुप्ता भी उपस्थित थे.
0 Comments