युवा जदयू बक्सर के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए थे. इस अवसर पर युवा जदयू बक्सर के अध्यक्ष मोहित कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री को शांति के प्रतीक तथागत बुद्ध की प्रतिमा और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया.
- जदयू कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ किया मंत्री का स्वागत
- युवा जदयू द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा उपचुनाव के तहत एनडीए प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के नामांकन में परिवहन मंत्री शीला मंडल का आगमन हुआ. नामांकन के बाद जब मंत्री मंडल बक्सर सर्किट हाउस पहुंचीं, तो युवा जदयू बक्सर के कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए थे. इस अवसर पर युवा जदयू बक्सर के अध्यक्ष मोहित कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री को शांति के प्रतीक तथागत बुद्ध की प्रतिमा और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया.
इस स्वागत समारोह में युवा जदयू बक्सर के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे. मोहित कुशवाहा के साथ-साथ विकास कुशवाहा ने भी मंत्री को सम्मानित किया. वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष कला संस्कृति मंटू उपाध्याय और जिला प्रवक्ता संतोष चौधरी ने मंत्री मंडल का हर्षोल्लास से स्वागत करते हुए बुके भेंट किए.
बिहार के जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी रामगढ़ विधानसभा के नामांकन में शामिल होने के लिए इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. ब्रह्मपुर में उनका स्वागत जिलाध्यक्ष अशोक यादव और अन्य कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ किया. इसके बाद भोजपुर में प्रदेश सचिव विनोद राय और संजय सिंह सहित अन्य नेताओं ने भी उमेश कुशवाहा का अभिनंदन किया. चौसा में भी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
रामगढ़ से बक्सर लौटते समय युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने मंत्री मंडल का सम्मान करके जदयू की एकजुटता और जोश का प्रदर्शन किया.
0 Comments