पोखर में कुल छह बोट उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें से एक बोट लाइफ गार्ड्स के लिए आरक्षित रहेगी. नौका विहार करने वालों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा. कमलदह पार्क और तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद से नगरवासी इस दिन का इंतजार कर रहे थे.
- वन एवं सहकारिता मंत्री ने वीसी के माध्यम से किया उद्घाटन
- सिर्फ 30 रुपये में मिलेगा नौका विहार का आनंद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अब नगरवासी कमलदह पोखर में नौका विहार का आनंद केवल 30 रुपये में ले सकेंगे. शुक्रवार को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कवलदह पार्क में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इस मौके पर उप वन संरक्षक भोजपुर वन प्रमंडल, आरा, नूपुर सैनी और रेंजर सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कृषि वानिकी योजना में शामिल किसानों को डमी चेक देकर सम्मानित किया. योजना के तहत 81 किसानों को कुल 8 लाख 37 हजार 340 रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके खातों में आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान की गई.
रेंजर सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि कृषि वानिकी योजना के तहत किसानों को प्रति पौधा 70 रुपये का अनुदान वन विभाग की ओर से दिया जाता है.
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगी बोटिंग :
नौका विहार का आनंद लेने के लिए शहरवासियों को पार्क में प्रवेश शुल्क के रूप में 10 रुपये देना होगा. बोटिंग का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, जबकि पार्क 5:30 बजे तक खुला रहेगा. आधे घंटे के लिए नौका विहार का शुल्क 30 रुपये तय किया गया है. उद्घाटन के बाद नगरवासियों, खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया.
लाइफ जैकेट और गोताखोरों की सुविधा उपलब्ध :
पोखर में कुल छह बोट उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें से एक बोट लाइफ गार्ड्स के लिए आरक्षित रहेगी. नौका विहार करने वालों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होगा. कमलदह पार्क और तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद से नगरवासी इस दिन का इंतजार कर रहे थे.
इस अवसर पर वनपाल सारिका कुमारी, संजय पासवान, वनरक्षी नीतीश कुमार, अमिताभ सौरभ, रंजन कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
0 Comments