कड़ी मेहनत से खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की. प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और मथानी विधायक राज कुमार सिंह ने किया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें खेल में समर्पण बनाए रखने की सलाह दी.
- बेगूसराय में आयोजित थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
- 26 से 30 अक्टूबर तक किया गया था आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : 26 से 30 अक्टूबर तक बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बक्सर की अंडर-17 और अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में बिहार के 22 जिलों की टीमें शामिल थीं जिसमें बक्सर की बेटियों ने कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट कौशल से जिले का नाम रोशन किया.
बक्सर की अंडर-17 टीम की तनीष्का अम्बष्टा ने 42-44 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर खेल के प्रति अपनी लगन साबित की. इसी तरह, श्रद्धा कुमारी ने 63-68 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. वहीं, अंडर-19 वर्ग में वैभवी कुमारी ने 49-52 किलोग्राम भार में कांस्य पदक जीता. इन पदकों ने बक्सर के खेल समुदाय में खुशी की लहर ला दी है. खेल प्रेमियों के द्वारा खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा जा रहा है.
टीम के कोच अमन कुमार सिंह और प्रबंधक मोहन सिंह तथा रेखा देवी ने खिलाड़ियों को प्रेरित किया. उनके मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की. प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और मथानी विधायक राज कुमार सिंह ने किया, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें खेल में समर्पण बनाए रखने की सलाह दी.
बक्सर ताइक्वांडो के कोच शैलेश सिंह, टीम की कोच संजू सिंह, तथा सचिव संजय कुमार सिंह और अध्यक्ष सुनील कुमार ने खिलाड़ियों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं.
0 Comments