थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने स्पष्ट किया कि राजेश को उनके पिता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था और गिरफ्तारी के बाद हाजत में रहते हुए उनकी तबीयत बिगड़ी. इलाज के दौरान भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
- - सिमरी थाना क्षेत्र का मामला, परिवार का पुलिस पर आरोप
- - गिरफ्तारी के बाद हाजत में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में शराब के नशे में गिरफ्तार व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. मृतक के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और हिरासत में हुई इस मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक धनहा गांव निवासी 32 वर्षीय राजेश कुमार खरवार, जो शराब के नशे में घर पर हंगामा कर रहे थे, को पुलिस ने उनके पिता नंद बिहारी खरवार की शिकायत पर गिरफ्तार किया. पुलिस ने शराब पीने की पुष्टि के बाद राजेश को नशे की हाजत में बंद कर दिया. कुछ समय बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया. चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद राजेश को बचाया नहीं जा सका और उनकी मृत्यु हो गई.
परिवार का आरोप और पुलिस की सफाई :
राजेश की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर है, और परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई है. हालांकि थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने स्पष्ट किया कि राजेश को उनके पिता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था और गिरफ्तारी के बाद हाजत में रहते हुए उनकी तबीयत बिगड़ी. इलाज के दौरान भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
सूचना पर पहुंचे वरीय पुलिस अधिकारी :
घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा भी पहुंच गए हैं और मृतक के स्वजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
वीडियो :
0 Comments