संदिग्ध गतिविधियों के कारण आरपीएफ टीम ने उस व्यक्ति को तुरंत पकड़ा और उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपना नाम पिंटू कुमार, निवासी ग्राम गज बाजार, थाना बहिया बताया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक महंगा स्क्रीन टच मोबाइल फोन बरामद हुआ.
- महानंदा एक्सप्रेस का यात्री से चुराया था मोबाइल
- जीआरपी के हवाले किया गया गिरफ्तार अभियुक्त
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ बक्सर ने रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया बाद में जब उससे पूछताछ हुई तो मोबाइल चोरी का खुलासा हुआ. इस बाबत जानकारी देते पोस्ट कमांडर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के निर्देशानुसार इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया, जिसमें उप निरीक्षक दिनेश चौधरी के साथ आरक्षी संजीत कुमार सिंह और आरक्षी धनंजय कुमार ने रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान कार्रवाई की.
अहले सुबह करीब 5:35 बजे गाड़ी संख्या 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस के खुलने के समय एक व्यक्ति चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा था. संदिग्ध गतिविधियों के कारण आरपीएफ टीम ने उस व्यक्ति को तुरंत पकड़ा और उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपना नाम पिंटू कुमार, निवासी ग्राम गज बाजार, थाना बहिया बताया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक महंगा स्क्रीन टच मोबाइल फोन बरामद हुआ.
पिंटू कुमार ने कबूल किया कि उसने यह मोबाइल फोन गाड़ी संख्या अप महानंदा एक्सप्रेस में एक सोए हुए यात्री से चोरी किया था और स्टेशन पर उतरने की कोशिश कर रहा था. इस खुलासे के बाद आरपीएफ ने उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की और मामले को आगे की जांच हेतु जीआरपी बक्सर को सौंप दिया.
0 Comments