गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने साहोपारा इलाके में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- लूटकांड के आरोपी ने किया था भागने का प्रयास
- पुलिस की तत्परता से साहोपारा से दबोचा गया अभियुक्त
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड के मुख्य आरोपी चंदन कुमार यादव को पुलिस ने फरार होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त, जो 22 नवंबर को पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था, को 23 नवंबर को साहोपारा से गिरफ्तार किया गया.
औद्योगिक थाना कांड संख्या 276/24 के तहत दर्ज लूटकांड के आरोपी चंदन कुमार यादव, पिता राधेश्याम यादव, को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने साहोपारा इलाके में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस ने इस कार्रवाई से यह संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने जनता के विश्वास को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई तेज और सख्त होगी.
0 Comments