कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे रोजगार के लिए लोन प्रदान करती है. इसके लिए फील्ड एजेंट हफ्तावार राशि एकत्र कर शाखा प्रबंधक को सौंपते थे. आरोप है कि फारुख अहमद ने यह रकम पोस्टिंग न कर अपने पास रख ली.
- -पुलिस ने शुरु की मामले की जांच
- गबन का आरोपी फरार, तलाश जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित जासो रोड पर एक फाइनेंस कंपनी से 10 लाख रुपये गबन कर लिए जाने का मामला सामने आया है. आरोप सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड के शाखा प्रबंधक फारुख अहमद पर लगा है, जो पिछले सात वर्षों से कंपनी में कार्यरत थे. क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार मिश्रा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
आवेदन के अनुसार, कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे रोजगार के लिए लोन प्रदान करती है. इसके लिए फील्ड एजेंट हफ्तावार राशि एकत्र कर शाखा प्रबंधक को सौंपते थे. आरोप है कि फारुख अहमद ने यह रकम पोस्टिंग न कर अपने पास रख ली. अंकेक्षण समिति की जांच में 9,93,169 रुपये के गबन की पुष्टि हुई है.
फारुख ने 21 अक्टूबर को तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर कार्यालय से छुट्टी ली और उसी दिन 1,52,745 रुपये लेकर फरार हो गया. उसके पिता ने बाद में यह राशि जमा कराई, लेकिन गबन की कुल राशि अब तक नहीं लौटाई गई. फोन पर संपर्क करने पर उसने शेष राशि लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में उसका मोबाइल बंद हो गया.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की तलाश जारी है, और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल, फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
0 Comments