यह स्थान हनुमान जी के ननिहाल के रूप में जाना जाता है, जहां भगवान राम और लक्ष्मण ने महर्षि उद्यालक से आशीर्वाद प्राप्त किया था. इस अवसर पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने सैकड़ों भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया.
- पंचकोसी यात्रा के चौथे दिन उद्यालक ऋषि के आश्रम पहुंचे श्रद्धालु
- यात्रा को सुविधाजनक बनाने की कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने उठाई मांग।
- पूजा अर्चना और खिचड़ी प्रसाद वितरण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड के छोटका नुआंव स्थित अंजनी सरोवर के पास पंचकोसी यात्रा के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. यह स्थान हनुमान जी के ननिहाल के रूप में जाना जाता है, जहां भगवान राम और लक्ष्मण ने महर्षि उद्यालक से आशीर्वाद प्राप्त किया था. इस अवसर पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने सैकड़ों भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया.
डॉ. पांडेय ने बिहार सरकार से अपील की कि पंचकोशी यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि देशभर से श्रद्धालु इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आते हैं, ऐसे में उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए ताकि वे इस धार्मिक यात्रा का पूर्ण लाभ उठा सकें.
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी यात्रा में माताओं और बहनों की मदद की. पगडंडियों पर उन्हें सहारा देकर यात्रा को सुगम बनाने में योगदान दिया गया. इस सहयोग से यात्रा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना में भाग लिया.
0 Comments