शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. ऑपरेशन का पूरा खर्च आयोजकों द्वारा उठाया जाएगा, लेकिन मरीजों को अपने आवागमन के लिए बस किराया स्वयं वहन करना होगा. शिविर का संचालन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा.
- नगर पंचायत की उप अध्यक्ष सरिता देवी के द्वारा कराया जा रहा आयोजन
- मोतियाबिंद का भी किया जाएगा निशुल्क ऑपरेशन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के चौसा प्रखंड में आज 24 नवम्बर को चौसा रेलवे स्टेशन के पास विकास राज (उपचेयरमैन प्रतिनिधि) के दरवाजे पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में आंखों की जांच पूरी तरह मुफ्त की जाएगी. जिन लोगों को नजदीक देखने में परेशानी हो, उन्हें निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा.
शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. ऑपरेशन का पूरा खर्च आयोजकों द्वारा उठाया जाएगा, लेकिन मरीजों को अपने आवागमन के लिए बस किराया स्वयं वहन करना होगा. शिविर का संचालन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. इसमें शामिल होने के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है.
शिविर का आयोजन सरिता देवी (उपचेयरमैन) और उनके प्रतिनिधि विकास राज द्वारा किया जा रहा है. इस पहल से क्षेत्र के नेत्र रोगियों को राहत मिलने की उम्मीद है.अधिक जानकारी के लिए विकास राज (मोबाइल: 9696961703) या चौबे जी (मोबाइल: 9525099656, 9939910526) से संपर्क किया जा सकता है.
यह शिविर चौसा क्षेत्र के लोगों के लिए नेत्र संबंधी समस्याओं के समाधान का एक अनूठा अवसर है. स्थानीय निवासियों से इस सुविधा का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है.
0 Comments