यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दो दिनों तक नहीं चलेगी टाटा-बक्सर एक्सप्रेस

कहा कि यह कार्य यात्री सुविधाओं और रेलवे संरचना को उन्नत बनाने के लिए किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को सुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है और उनसे सहयोग की अपेक्षा की है.








                                            





- दक्षिण-पूर्व रेलवे के आदरा मंडल में उन्नयन का कार्य जारी
- रेलवे ने दी अन्य वैकल्पिक साधनों के उपयोग की सलाह

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 24 नवंबर 2024 को अवसंरचना उन्नयन के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. इसके चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा, जिसमें बक्सर से चलने वाली गाड़ी सं. 18183 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस और 18184 बक्सर-टाटा एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे ने इस असुविधा को लेकर यात्रियों से पहले ही माफी मांगते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाओं की सलाह दी है.

परिचालन में बदलाव का विवरण:

1. रद्द ट्रेनें:

- टाटा-बक्सर एक्सप्रेस (18183): 24 नवंबर 2024 को रद्द.

- बक्सर-टाटा एक्सप्रेस (18184): 24 और 25 नवंबर 2024 को रद्द.


2. आंशिक समापन वाली ट्रेनें:

- धनबाद-टाटा एक्सप्रेस (13301): धनबाद से चलकर आद्रा में समाप्त होगी और यहीं से टाटा-धनबाद एक्सप्रेस (13302) के रूप में खुलेगी.

- बराभूम-आसनसोल मेमू पैसेंजर (08651): आद्रा से प्रारंभ होगी, बराभूम और आद्रा के बीच रद्द रहेगी.

यात्रियों के लिए निर्देश :

बक्सर और टाटा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को 24 और 25 नवंबर को अन्य वैकल्पिक ट्रेनों का उपयोग करना होगा. रेलवे ने यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने और किसी भी असुविधा से बचने के लिए रेलवे हेल्पलाइन से जानकारी लेने की सलाह दी है.

रेलवे का उद्देश्य :

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने कहा कि यह कार्य यात्री सुविधाओं और रेलवे संरचना को उन्नत बनाने के लिए किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों को सुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है और उनसे सहयोग की अपेक्षा की है.









Post a Comment

0 Comments