जांच प्रतिवेदन संदिग्ध प्रतीत होता है. पैक्स अध्यक्ष के आवास से मतदान केन्द्र की दूरी मात्र 2-3 मीटर की दूरी पर है. मतदान के दिन बाहर से असामाजिक तत्वों को बुलाकर हथियार के बल पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत भी की गयी है.
- जिले के चौसा प्रखंड के रामपुर कला पैक्स मतदान केंद्र का है मामला
- जिला प्रशासन पर लगा है निष्पक्षता नहीं बरतने का आरोप
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौसा प्रखंड के रामपुर कला पैक्स मतदान केंद्र बदलने की मांग को लेकर पिछले दिनों जहां पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी ने जिला प्रशासन पर निष्पक्षता नहीं बरतने का आरोप लगाया था. वहीं इस संदर्भ में पैक्स सदस्यों के द्वारा बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को पत्र भी प्रेषित किया गया था. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने इस पर संज्ञान लिया है और जिला पदाधिकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल को रामपुर कला पैक्स मतदान केंद्र को सगरा गांव से हटाकर रामपुर गांव में करने के संदर्भ में 24 घंटे में जवाब देने को कहा है.
सचिव ने प्रेषित पत्र में कहा है कि रामपुर कला पैक्स के मतदान केन्द्र के संबंध में मदन मोहन राय, नवीन कुमार राय एवं अखिलेश्वर राय रामपुरा कला पैक्स से आपत्ति प्राप्त हुई है. परिवादियों द्वारा आपत्ति की गयी है कि वर्तमान मतदान केन्द्र में शांति पूर्ण भयमुक्त एवं बिना पक्षपात के मतदान संभव नहीं है. ऐसे गंभीर आरोप की जाँच प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्वंय नहीं करके सांख्यिकी पर्यवेक्षक से करायी गयी है. जांच प्रतिवेदन संदिग्ध प्रतीत होता है. पैक्स अध्यक्ष के आवास से मतदान केन्द्र की दूरी मात्र 2-3 मीटर की दूरी पर है. मतदान के दिन बाहर से असामाजिक तत्वों को बुलाकर हथियार के बल पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत भी की गयी है.
निर्वाचन प्राधिकार के सचिव का कहना है कि परिवादी की बहुत ही वास्तविक मांग है कि पैक्स रामपुर का मतदान केन्द्र रामपुर पंचायत के मुख्यालय ग्राम रामपुर के किसी विद्यालय में रखा जाए. दिनांक 20 नवंबर को रामपुर कला पैक्स के अखिलेश्वर राय द्वारा भी एक परिवाद पत्र दिया गया है.
उन्होंने जिलाधिकारी को रामपुर कला पैक्स का मतदान केन्द्र बदले जाने के संबंध में 24 घंटे के अंदर जांच कराकर निर्णय लेते हुए प्राधिकार को अवगत कराने का निर्देश दिया है.
रामपुर कला पैक्स सदस्य प्रतिनिधि राजा राय ने प्राधिकार के द्वारा दिए गए इस निर्देश पर हर्ष व्यक्त किया है.
0 Comments