महर्षि खाकी बाबा की स्मृति में 55वें श्री सीताराम महोत्सव का हुआ शुभारंभ ..

भक्तों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ इन आयोजनों में भाग लिया. आगामी दिनों में महोत्सव में धार्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन, और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पवित्र महोत्सव का लाभ उठाएं.
व्यास पीठ का पूजन करते संत महात्मा









                                           


- सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में हुआ आयोजन
- संत मामा जी महाराज के शिष्यों के पहुंचने का शुरु हुआ सिलसिला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नया बाजार स्थित श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में आज 55वें श्री सीताराम विवाह महोत्सव का शुभारंभ हुआ. पूज्य संत श्री खाकी बाबा सरकार की पुण्य स्मृति में आयोजित इस महोत्सव का पहला दिन वैदिक मंत्रोच्चार और व्यासपीठ पूजन से आरंभ हुआ. पूज्य जगतगुरु श्री विद्या भास्कर जी महाराज की पावन उपस्थिति में बसांव पीठाधीश्वर पूज्य श्री अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज और श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत पूज्य श्री राजाराम शरण जी महाराज ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

सुबह से ही आश्रम में भक्तों तथा संत श्रीमन नारायण दास भक्ति माली "मामाजी महाराज" के शिष्यों का आगमन शुरू हो गया. धार्मिक आयोजन का यह पवित्र उत्सव प्रातःकाल श्री रामचरित्र मानस जी के नवाह्न परायण पाठ से प्रारंभ हुआ. इस आयोजन में विशेष रूप से दामों की संकीर्तन मंडली द्वारा नवदिवसीय अखंड श्री हरि नाम संकीर्तन अष्टयाम का आरंभ किया गया. हरि नाम संकीर्तन के माध्यम से पूरे आश्रम में भक्तिमय माहौल का संचार हो गया.

आयोजन में “रिसोर्सेस फॉर अयोध्या” संस्था के प्रमुख जनक दुलारी शरण जी महाराज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने संतों और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भगवान श्री राम और माता सीता के आदर्श विवाह से प्रेरणा लेने की बात कही.

संतों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा :

इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में संतगण और श्रद्धालु उपस्थित थे. पूज्य संत श्री खाकी बाबा सरकार की पुण्य समिति के तत्वावधान में होने वाला यह महोत्सव विगत 54 वर्षों से अपनी धार्मिक गरिमा और परंपराओं को संजोए हुए है. महंत पूज्य श्री राजाराम शरण जी महाराज ने उपस्थित भक्तों को महोत्सव की महत्ता और इसके धार्मिक पहलुओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि श्री सीताराम विवाह महोत्सव केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति और धर्म की अमूल्य धरोहर है.

मुख्य आकर्षण और आगामी कार्यक्रम :

महोत्सव के पहले दिन का मुख्य आकर्षण व्यासपीठ पूजन और हरि नाम संकीर्तन रहा. भक्तों ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ इन आयोजनों में भाग लिया. आगामी दिनों में महोत्सव में धार्मिक प्रवचन, भजन-कीर्तन, और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पवित्र महोत्सव का लाभ उठाएं.

आश्रम के समीप लगाया गया है मेला :

आश्रम के वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही महोत्सव स्थल के समीप मेले का अभी आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न तरह के स्टाल लगाए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में महोत्सव और अधिक भव्यता के साथ आयोजित होगा. कार्यक्रम के अंतिम दिन श्री सीताराम विवाह के आयोजन के साथ महोत्सव का समापन होगा.

तिरंगा लाइट ने बढ़ाई आश्रम को जाने वाले मार्ग की शोभा :

नगर परिषद के द्वारा बाजार समिति रोड होते हुए नया बाजार तक बिजली के खंभों पर तिरंगा लाइट लगाया गया है. हालांकि नगर के विभिन्न इलाकों में पूर्व सहित तिरंगा लाइट लगाया जा रहा था, लेकिन सीताराम विवाह महोत्सव के शुरू होने के पूर्व महोत्सव स्थल को जाने वाले मार्ग पर तिरंगा लाइट लगाने से महोत्सव की भव्यता और बढ़ गयी है.










Post a Comment

0 Comments