नवजात मरीज लेकर पटना जा रही एम्बुलेंस आरा में दुर्घटनाग्रस्त, चालक सहित तीन घायल

नवजात की हालत बिगड़ने पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया, जिसके बाद सरकारी एम्बुलेंस से बच्चे के परिजन उसे पटना ले जा रहे थे. आरा के समीप स्पीड ब्रेकर से गुजरते समय चालक का नियंत्रण एम्बुलेंस से हट गया, जिससे वाहन सड़क पर पलट गया.






                                            



- लगातार ड्यूटी के कारण एम्बुलेंस चालक का संतुलन बिगड़ा
- पुलिस और अन्य एम्बुलेंस कर्मियों ने घायलों को सुरक्षित पहुँचाया बक्सर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर अस्पताल से नवजात मरीज को पटना लेकर जा रही एम्बुलेंस आरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एम्बुलेंस का चालक, ईएमटी कर्मी और मरीज के एक परिजन घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया. दुर्घटना का कारण लगातार ड्यूटी के कारण चालक की थकान को बताया जा रहा है.


बक्सर के चीनी मिल क्षेत्र की प्रियंका देवी के नवजात का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. नवजात की हालत बिगड़ने पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया, जिसके बाद सरकारी एम्बुलेंस से बच्चे के परिजन उसे पटना ले जा रहे थे. आरा के समीप स्पीड ब्रेकर से गुजरते समय चालक का नियंत्रण एम्बुलेंस से हट गया, जिससे वाहन सड़क पर पलट गया.

दुर्घटना में एम्बुलेंस के चालक कृष्ण बिहारी रजक और ईएमटी चंदन कुमार को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि नवजात के एक परिजन को भी हल्की चोटें लगीं. हादसे के तुरंत बाद आरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया. इसके बाद बक्सर के अन्य एम्बुलेंस कर्मियों ने घायलों को बक्सर सदर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चालक और ईएमटी का इलाज किया जा रहा है.

लगातार ड्यूटी बनी हादसे की वजह :

चालक और एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया कि सदर अस्पताल में एम्बुलेंस की कमी के चलते उन्हें लगातार ड्यूटी करनी पड़ रही है. फिलहाल अस्पताल में केवल तीन एम्बुलेंस हैं, जिनसे ही सभी मरीजों को सेवा देने का प्रयास हो रहा है. कभी-कभी एक ही एम्बुलेंस को दिन में दो बार पटना तक मरीजों को ले जाना पड़ता है. लगातार ड्यूटी करने के कारण चालकों की थकान बढ़ जाती है, जिससे हादसे की संभावनाएँ बढ़ जाती हैं.











Post a Comment

0 Comments