कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस का स्तंभ है. यहीं से कांग्रेस की पहली पीढ़ी की शुरुआत होती है. कांग्रेस की मजबूती छात्र कांग्रेस से ही संभव है. उन्होंने छात्रों से कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर संगठन को मजबूत करने और राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी के हाथों को सशक्त बनाने का आह्वान किया.
- -सिंडिकेट नहर पर हुआ जोरदार अभिनंदन
- संगठन को मजबूत बनाने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कार्यालय में बिहार प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अंगवस्त्र, माल्यार्पण और पगड़ी के साथ उनका अभिनंदन किया.
एनएसयूआई के छात्रों ने सूरज यादव का जोरदार स्वागत सिंडिकेट नहर पर किया. फूल-मालाओं और बाजे-गाजे के साथ स्वागत का यह दृश्य काफी उत्साहपूर्ण रहा. कार्यक्रम में छात्रों और कार्यकर्ताओं का भारी जुटान देखा गया.
कांग्रेस को मजबूत करने की अपील :
कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने उपस्थित छात्रों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनएसयूआई की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस का स्तंभ है. यहीं से कांग्रेस की पहली पीढ़ी की शुरुआत होती है. कांग्रेस की मजबूती छात्र कांग्रेस से ही संभव है. उन्होंने छात्रों से कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर संगठन को मजबूत करने और राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी के हाथों को सशक्त बनाने का आह्वान किया.
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति :
इस अवसर पर कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे. इनमें प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. प्रमोद ओझा, संजय कुमार दूबे, त्रियोगी नारायण मिश्रा और प्रशांत ओझा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे. एनएसयूआई के सक्रिय सदस्य ईशान त्रिवेदी, लकी ओझा, अजय यादव, विकास कुमार और अभिषेक कुमार भी मुख्य रूप से मौजूद रहे.
छात्रों की भागीदारी से संगठन को मिलती ऊर्जा :
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और छात्रों ने एनएसयूआई के महत्व और भविष्य को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई. डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि छात्रों की भागीदारी से ही कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा मिलती है. उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन से जोड़ें.
कार्यक्रम के समापन पर सूरज यादव ने छात्रों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने पूरे मनोयोग से कार्य करने की बात कही.
0 Comments