टॉप टेन सूची में शामिल अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोनवर्षा थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में छापेमारी कर उमाकांत को दबोचा. वह कड़सर गांव निवासी हरेंद्र दूबे का पुत्र है और बक्सर एवं रोहतास के विभिन्न थानों में दर्ज संगीन मामलों का आरोपी है.









                                           


- बक्सर और रोहतास पुलिस कर रही थी तलाश
- गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : अपने जिले के साथ-साथ रोहतास पुलिस के टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात अपराधी उमाकांत दूबे को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोनवर्षा थाना क्षेत्र के कड़सर गांव में छापेमारी कर उमाकांत को दबोचा. वह कड़सर गांव निवासी हरेंद्र दूबे का पुत्र है और बक्सर एवं रोहतास के विभिन्न थानों में दर्ज संगीन मामलों का आरोपी है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि उमाकांत अपने गांव पहुंचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर डुमरांव अनुमंडल के एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए उमाकांत दूबे को कड़सर गांव में पकड़ लिया. छापेमारी टीम में सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार और सहायक अपर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार भी शामिल थे.

दावथ और सोनवर्षा थाने में दर्ज हैं कई मामले :

एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि उमाकांत दूबे पर रोहतास जिले के दावथ थाना कांड संख्या 186/23 धारा 392 के तहत मामला दर्ज है। इसके अतिरिक्त सोनवर्षा थाना में कांड संख्या 330/22 के तहत धारा 342, 323, 504, 307, 34 और कांड संख्या 333/22 सहित अन्य कई संगीन मामलों में उसकी संलिप्तता पाई गई है.

अपराधियों पर जारी रहेगा सख्त रुख :

एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस का सख्त रुख अपराधियों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा. उमाकांत दूबे की गिरफ्तारी से अपराधियों में डर का माहौल बन गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.

गिरफ्तारी से बढ़ा भय का माहौल :

उमाकांत दूबे की गिरफ्तारी को पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है. पुलिस की इस कार्रवाई ने अन्य अपराधियों को चेतावनी दी है कि उनकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

छापेमारी टीम की सराहना :

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के प्रयासों की प्रशंसा की जा रही है. थानाध्यक्ष नवीन कुमार और सहायक निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सहित पूरी टीम ने कुशल रणनीति अपनाते हुए उमाकांत दूबे को पकड़ने में सफलता पाई.

उमाकांत दूबे की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अपराधियों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. यह गिरफ्तारी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.










Post a Comment

0 Comments