तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग, दुल्हन के पिता गिरफ्तार

तिलक समारोह स्थल पर छापेमारी कर आरोपी अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि फायरिंग में इस्तेमाल हुआ हथियार आरोपी के किसी रिश्तेदार का था. पुलिस अब हथियार बरामद करने में जुटी है.








                                           



- जिले के मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव का मामला
- हथियार बारामदगी के लिए प्रयास कर रही है पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुरार थानाक्षेत्र के आमसारी गांव में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने दुल्हन के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयासरत है.

गुरुवार की रात ब्रह्मपुर थानाक्षेत्र के पूर्वा टोले से आमसारी गांव में तिलक रस्म के लिए लोग पहुंचे थे. रात 11 बजे तिलक चढ़ने के बाद दुल्हन के पिता अवधेश यादव ने समारोह में हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग का वीडियो पुलिस के हाथ लग गया.

पुलिस की कार्रवाई :

एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के निर्देशन में प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने तिलक समारोह स्थल पर छापेमारी कर आरोपी अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि फायरिंग में इस्तेमाल हुआ हथियार आरोपी के किसी रिश्तेदार का था. पुलिस अब हथियार बरामद करने में जुटी है.

गाइडलाइन और कानूनी प्रावधान :

एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि हर्ष फायरिंग और हथियार का प्रदर्शन गंभीर अपराध है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देशों के अनुसार इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई के आदेश हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि 2019 में आर्म्स एक्ट में हुए संशोधन के तहत किसी भी अनुष्ठान में फायरिंग करना कानूनन अपराध है. यह सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करता है, जिसके लिए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.










Post a Comment

0 Comments