डुमरांव फाउंडेशन स्कूल के वार्षिकोत्सव "उमंग" में बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम

कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दीं. इन प्रस्तुतियों में बाल उत्थान, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, जल संरक्षण, पेड़ों के महत्व और मोबाइल से बढ़ती निर्भरता जैसे विषयों को रेखांकित किया गया.









                                           



- हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव
- तकनीक पर बढ़ती निर्भरता के दुष्परिणामों पर दी प्रस्तुति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव के फाउंडेशन स्कूल में वार्षिकोत्सव "उमंग" हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार चौबे, मुख्य अतिथि सीडीपीओ प्रतीक्षा दुबे और प्रधानाचार्य प्रतीक कुमार चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ किया. इसके बाद शांति पाठ का आयोजन शिक्षक वीरेंद्र दुबे ने किया.

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रभाकर तिवारी और धीरज चौबे ने बखूबी किया. कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दीं. इन प्रस्तुतियों में बाल उत्थान, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, जल संरक्षण, पेड़ों के महत्व और मोबाइल से बढ़ती निर्भरता जैसे विषयों को रेखांकित किया गया.

कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति और उत्साह सराहनीय रहा. आयोजन के दौरान विद्यालय परिषद में लगे 'फूड स्टॉल' ने भी आकर्षण का केंद्र बिंदु बनकर सभी का ध्यान खींचा.

करीब चार घंटे चले इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक पीके तिवारी, राजेंद्र सिंह, नीलिमा चौबे, पूजा गोस्वामी, आरसी ओझा, केके पांडे और विनीत कुमार समेत सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.










Post a Comment

0 Comments