एनएच-922 पर दर्दनाक हादसा : चालक की मौत, सहचालक घायल

देर रात करीब दो बजे ट्रक चुरामनपुर के पास पहुंचा. सड़क पर अचानक स्पीड ब्रेकर दिखने पर चालक ने ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रक पर लदा सरिया केबिन तोड़ते हुए अंदर घुस गया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.










                                           



- सड़क पर ब्रेकर देख अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
- ट्रक में लदा सरिया केबिन तोड़ते हुए अंदर घुसा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर शुक्रवार की देर रात एक भीषण हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा अचानक ब्रेक लगाने के कारण ट्रक पर लदा सरिया केबिन तोड़ते हुए अंदर घुसने से हुआ. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के बिजनौर निवासी चालक इंद्रजीत कुमार और सह चालक रिंकू कुमार पटना से सरिया लेकर शाहजहांपुर जा रहे थे. देर रात करीब दो बजे ट्रक चुरामनपुर के पास पहुंचा. सड़क पर अचानक स्पीड ब्रेकर दिखने पर चालक ने ब्रेक लगा दी, जिससे ट्रक पर लदा सरिया केबिन तोड़ते हुए अंदर घुस गया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

इलाज के दौरान चालक की मौत :

सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा. इलाज के दौरान चालक इंद्रजीत कुमार की मौत हो गई, जबकि सहचालक रिंकू कुमार का इलाज जारी है.

पुलिस की कार्रवाई :

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सूचित किया. चालक के परिजन बक्सर पहुंच गए, जिसके बाद शव सौंप दिया गया. औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.










Post a Comment

0 Comments