अपने दो पुत्रों को फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक पटना से न्याय की अपील की है. उनका कहना है कि जमीनी विवाद और व्यक्तिगत रंजिश के कारण उनके पुत्रों को झूठे मामले में फंसाया गया है.
- बड़कागांव मानसिंह पट्टी के निवासी व्यक्ति ने महानिदेशक को लिखा पत्र
- जमीनी विवाद और व्यक्तिगत रंजिश बताया कारण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के औद्योगिक थानान्तर्ग बड़कागांव मानसिंह पट्टी के निवासी तारकेश्वर मिश्रा ने अपने दो पुत्रों को फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक पटना से न्याय की अपील की है. उनका कहना है कि जमीनी विवाद और व्यक्तिगत रंजिश के कारण उनके पुत्रों को झूठे मामले में फंसाया गया है.
तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि उनके पुत्र भगवान मिश्रा और छोटे मिश्रा को औद्योगिक थाना कांड संख्या 221/2022 के तहत फंसाया गया है. फंसाने वाले व्यक्तियों में रवि मिश्रा और विश्वकर्मा मिश्रा के नाम शामिल हैं. इन पर पहले से ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और न्यायालय में मामला लंबित है. इसके अतिरिक्त, विकास मिश्रा पर औद्योगिक थाना कांड संख्या 96/2024 में भी मामला दर्ज है.
तारकेश्वर मिश्रा ने आरोप लगाया कि तेज नारायण मिश्रा उर्फ गोदी मिश्रा, रवि मिश्रा, रंजीत तिवारी, विकास मिश्रा और विश्वकर्मा मिश्रा ने एक संगठित गिरोह बना लिया है. इन पर अत्याचार, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और झूठे मुकदमे करवाने का आरोप लगाया गया है.
जमीन विवाद बना मुख्य कारण :
आवेदक के अनुसार, उनकी जमीन को हड़पने के लिए बार-बार झगड़े किए जाते हैं. रवि मिश्रा और गोदी मिश्रा पर उनके घर पर पत्थर फेंकने और मारपीट करने का भी आरोप है. गांव के अन्य लोग भी इनकी धमकियों के कारण सच बोलने से डरते हैं.
मालती देवी और मुन्ना तुरहा पर भी जमीन हड़पने का आरोप :
तारकेश्वर मिश्रा ने मालती देवी और उनके पुत्र मुन्ना तुरहा पर भी जमीन हड़पने और अपराध में शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मुन्ना तुरहा नशे का आदी और कई बार जेल जा चुका है.
जांच और न्याय की अपील :
तारकेश्वर मिश्रा ने मांग की है कि उनके पुत्रों को फर्जी मुकदमे से बचाया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों के फोन की लोकेशन और अन्य सबूत जांचने से सच्चाई सामने आ जाएगी.
0 Comments