परिवार ने संघर्ष करते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाया. विनोद ने अपनी मेहनत और लगन से सेना में स्थान प्राप्त किया और परिवार का गौरव बने. प्रमोद ने दुख प्रकट करते हुए कहा, "जब भाई कामयाब हुआ तो आज उसने भी साथ छोड़ दिया."
- जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान बिगड़ी तबीयत
- परिवार में छाया शोक, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय सेना में कार्यरत तथा जम्मू-कश्मीर में तैनात बक्सर नगर निवासी विनोद केसरी का निधन हो गया है. जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान अत्यधिक ठंड की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी. उपचार के लिए उन्हें दिल्ली ले जाया गया, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर बक्सर लाया जा रहा है, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दिवंगत जवान के भाई प्रमोद कुमार केसरी, जो भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता हैं, ने जानकारी दी कि विनोद केसरी चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. अपने पीछे वह पत्नी, 10 और 12 साल के दो पुत्र, और शोक संतप्त परिवार छोड़ गए हैं.
संघर्षपूर्ण रहा जीवन :
प्रमोद ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु बचपन में ही हो गई थी, जिसके बाद सभी भाइयों का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा. परिवार ने संघर्ष करते हुए अपने जीवन को आगे बढ़ाया. विनोद ने अपनी मेहनत और लगन से सेना में स्थान प्राप्त किया और परिवार का गौरव बने. प्रमोद ने दुख प्रकट करते हुए कहा, "जब भाई कामयाब हुआ तो आज उसने भी साथ छोड़ दिया."
रविवार को पहुंचेगा पार्थिव शरीर :
प्रमोद ने यह भी जानकारी दी कि विनोद केसरी का पार्थिव शरीर रविवार की देर शाम तक बक्सर पहुंचेगा. अंतिम संस्कार सोमवार को बक्सर के चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा. सेना के जवान के निधन से परिवार और इलाके में शोक की लहर है.
विनोद केसरी के निधन की खबर से पूरे नगर में गम का माहौल है। स्थानीय लोग और सेना के उनके साथी उनके योगदान और कर्तव्यनिष्ठा को याद कर रहे हैं. उनका निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है.
0 Comments