कहा कि तेजस्विनी ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. कोच अमित कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्विनी में क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि और कड़ी मेहनत का जज्बा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
कोच के साथ तेजस्विनी |
- बक्सर नगर के चरित्रवन मोहल्ले की निवासी है तेजस्विनी
- राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने का मिला मौका
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी जनवरी 2025 में राजस्थान में होने वाली राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बक्सर की बेटी तेजस्विनी का चयन बिहार अंडर-17 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है. इस उपलब्धि पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के कथकौली स्थित बक्सर स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर एकेडमी के कोच अमित कुमार सिंह उर्फ प्रिंस और संचालक आनंद चौबे ने उसका का फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. भाजपा युवा मोर्चा के नेता सौरभ कुमार चौबे ने भी तेजस्विनी को बधाई दी है.
इस कार्यक्रम में अभिषेक चौबे, रिशु ठाकुर, स्टेट प्लेयर अरुण यादव सहित कई अभिभावक और एकेडमी के खिलाड़ी उपस्थित रहे. शहर के चरित्रवन मोहल्ला निवासी तेजस्विनी के पिता राजीव ठाकुर ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए बताया कि उनकी बेटी चौसा के अखौरीपुर गोला स्थित मध्य विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा है. उन्होंने बताया कि बेटी पिछले सात महीने से बक्सर स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी में रोजाना प्रैक्टिस कर रही है.
कोच और साथी खिलाड़ियों के साथ तेजस्विनी |
गया में उत्कृष्ट प्रदर्शन का मिला पुरस्कार :
बक्सर स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रिंस सिंह ने जानकारी दी कि हाल ही में गया जिले में एसजीएफाई अंडर-17 अंतरजिला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इसमें तेजस्विनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उनका चयन बिहार राज्य अंडर-17 महिला क्रिकेट टीम में किया गया.
परिवार और कोच का सहयोग :
तेजस्विनी की इस सफलता के पीछे परिवार और कोच का अहम योगदान रहा. पिता राजीव ठाकुर ने कहा कि तेजस्विनी ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. कोच अमित कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्विनी में क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि और कड़ी मेहनत का जज्बा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वह राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
स्थानीय लोगों का उत्साह
इस उपलब्धि पर स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल है. एकेडमी के संचालक आनंद चौबे ने कहा कि यह बक्सर के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को भी तेजस्विनी से प्रेरणा लेने की सलाह दी.
भविष्य की उम्मीदें
तेजस्विनी की इस सफलता ने बक्सर के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है. उम्मीद है कि वह राजस्थान में होने वाली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करेगी.
0 Comments