लग्न के सीजन में क्रिम्सन क्लब का धमाकेदार ऑफर

यह ब्रांड अपनी किफायती कीमतों और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जाना जाता है. शोरूम संचालक ने बताया कि यहां लेडीज, किड्स और मेंस वियर के लिए आधिकारिक और कैजुअल कपड़ों का बेहतरीन संग्रह मौजूद है.

 

 









                                           


- परिवार के हर सदस्य के लिए फैशनेबल कपड़ों का विशाल संग्रह
- 2 दिसंबर तक 50% तक की छूट उपलब्ध

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के मच्छरहट्टा पुल के समीप स्थित क्रिम्सन क्लब ने लग्न के मौसम को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत हर खरीद पर 50% तक की छूट दी जा रही है. शोरूम संचालक रजनीश गुप्ता ने बताया कि एक कपड़े की खरीद के बाद ग्राहक जब दूसरा कपड़ा खरीदते हैं उस दूसरे कपड़े की कीमत पर 50% की छूट मिलती है. यह ऑफर 2 दिसंबर 2024 तक वैध है. क्रिम्सन क्लब में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए फैशनेबल कपड़ों का विशाल संग्रह उपलब्ध है. पूरे परिवार के लिए एक ही छत के नीचे उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े उपलब्ध कराना शोरूम का उद्देश्य है.

2005 से विश्वसनीय ब्रांड :

क्रिम्सन क्लब एक प्रतिष्ठित ब्रांड है, जिसकी स्थापना 2005 में हुई थी. यह ब्रांड अपनी किफायती कीमतों और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए जाना जाता है. शोरूम संचालक ने बताया कि यहां लेडीज, किड्स और मेंस वियर के लिए आधिकारिक और कैजुअल कपड़ों का बेहतरीन संग्रह मौजूद है.

शर्ट की कीमत 1800 रुपये से शुरू होती है, जबकि जींस की शुरुआती कीमत 2600 रुपये है. यह कीमतें मिडिल क्लास परिवारों के बजट में आसानी से फिट होती हैं. संचालक ने बताया कि क्रिम्सन क्लब का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े प्रदान करना है.

ग्राहकों के लिए 45 दिन की रिटर्न पॉलिसी :

क्रिम्सन क्लब ने अपने ग्राहकों की संतुष्टि को प्राथमिकता दी है. संचालक रजनीश गुप्ता ने बताया कि यदि किसी ग्राहक को कपड़ों में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो वे बिलिंग की तारीख से 45 दिनों के अंदर कपड़े वापस कर सकते हैं. यह सुविधा ग्राहकों को शोरूम की विश्वसनीयता और उनकी संतुष्टि को दर्शाती है.

क्रिम्सन क्लब के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए शोरूम पर भारी भीड़ देखी जा रही है. फैशनेबल और किफायती कपड़ों के इस शानदार कलेक्शन का अनुभव करने के लिए बक्सर के ग्राहक उत्साहित हैं.










Post a Comment

0 Comments