नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के अनुसंधान के तहत यह कार्रवाई की गई.इस सफलता से पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.
- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई
- पकड़े गए युवक के मोबाइल में कोई कट्टों की मिली तस्वीर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पुलिस ने बाइक चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और चोरी की बाइकों के साथ-साथ अवैध हथियार भी बरामद किए. नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के अनुसंधान के तहत यह कार्रवाई की गई.इस सफलता से पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.
नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं की जांच के दौरान सूरज गुप्ता (पुत्र विनोद गुप्ता उर्फ विनोद कुमार साहु, निवासी हकीमपुर, थाना इटाढ़ी, जिला बक्सर) को हिरासत में लिया गया. सूरज गुप्ता पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है. सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर उसने 5-6 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की.
सुरज गुप्ता ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने चोरी की मोटरसाइकिलें भीम कुमार (पुत्र वीरा महतो, निवासी दलसागर, जिला बक्सर), अनिश कुमार (पुत्र अशोक प्रसाद, निवासी दलसागर, जिला बक्सर), और शिवम दूबे को बेची थीं. इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने भीम कुमार के घर पर छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान दो देशी कट्टे और एक चोरी की बाइक बरामद की गई.
अनिश कुमार और सूरज कुमार गुप्ता के पास से दो अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. अनिश कुमार की निशानदेही पर कृश राय (पुत्र स्व. मोहन कुमार राय, निवासी विश्वामित्र कॉलोनी, थाना नगर, जिला बक्सर) के घर से एक और चोरी की बाइक बरामद की गई.
गिरफ्तार अभियुक्तों में से कुछ पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. भीम कुमार के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या-630/24 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है. सूरज गुप्ता के खिलाफ नगर थाना और भानस थाना में कई मामले दर्ज हैं.
भीम कुमार के घर से बरामद अवैध हथियारों के मामले में औद्योगिक थाना कांड संख्या-278/24 दर्ज की गई है. पुलिस इस मामले की जांच के साथ-साथ अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
इस कार्रवाई से बक्सर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है.
0 Comments