डॉ. रशीद हाशमी दोबारा बने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

शुक्रवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने नई सूची जारी करते हुए डुमरांव निवासी और चर्चित चिकित्सक डॉ. रशीद हाशमी को दूसरी बार प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया.








                                           


- जदयू ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में बक्सर के कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी
- विधानसभा चुनाव को ध्यान रखते हुए लिया फैसला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में पार्टी का विस्तार करते हुए बक्सर के कई कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं. शुक्रवार को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने नई सूची जारी करते हुए डुमरांव निवासी और चर्चित चिकित्सक डॉ. रशीद हाशमी को दूसरी बार प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया.

इसके साथ ही मो. दिलकश अहमद खां को प्रदेश महासचिव और मो. सिराज को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है. इस अवसर पर डॉ. रशीद हाशमी ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा. यह जिम्मेदारी मुझे पार्टी के प्रति और अधिक समर्पित रहने का अवसर देगी."

डॉ. रशीद हाशमी की दोबारा नियुक्ति से समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. बधाई देने वालों में अफजल हाशमी, सोहराब कुरैशी, मुन्ना ठाकुर, इस्लाम अंसारी और प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर शामिल हैं. इन सभी ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि वे पार्टी को और मजबूती प्रदान करेंगे.

पार्टी ने यह कदम आगामी चुनावों में अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़ने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया है. जदयू ने यह स्पष्ट किया है कि बक्सर के कार्यकर्ताओं को महत्व देते हुए पार्टी विस्तार किया जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर संगठन मजबूत हो.











Post a Comment

0 Comments