उन्होंने न केवल मरीजों का इलाज किया बल्कि अपने सहकर्मियों को प्रेरित भी किया. डॉक्टरों ने उनके व्यक्तित्व और कार्यों की सराहना करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं.
- चिकित्सकों की उपस्थिति में शोक सभा का आयोजन
- मां मुंडेश्वरी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में हुआ आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डॉ. बालेश्वर सिंह के निधन के उपरांत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बक्सर इकाई के तत्वावधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मां मुंडेश्वरी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में आयोजित हुआ, जिसमें चिकित्सकों ने दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं और उनकी चिकित्सा क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया.
इस शोक सभा में डॉक्टर सी.एम. सिंह, डॉक्टर शैलेश राय, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर विनोद मिश्रा, डॉक्टर गैंग राय, डॉक्टर मेजर पी.के. पांडेय, डॉक्टर रितेश चौबे, डॉक्टर सेतु सिंह और डॉक्टर दिलशाद आलम सहित कई अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे. सभी ने डॉ. बालेश्वर सिंह को एक समर्पित चिकित्सक और मानवता के सच्चे सेवक के रूप में याद किया.
सभा में उपस्थित चिकित्सकों ने कहा कि डॉ. बालेश्वर सिंह का योगदान बक्सर के स्वास्थ्य क्षेत्र में अतुलनीय रहा है. उन्होंने न केवल मरीजों का इलाज किया बल्कि अपने सहकर्मियों को प्रेरित भी किया. डॉक्टरों ने उनके व्यक्तित्व और कार्यों की सराहना करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं.
इस अवसर पर चिकित्सकों ने इस बात पर जोर दिया कि चिकित्सा जगत को ऐसे समर्पित व्यक्तित्व की कमी हमेशा खलेगी. उन्होंने शोक सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर डॉ. बालेश्वर सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
0 Comments