पैसा मांगने पर युवकों ने रेस्टोरेंट संचालक को पीटा

रात लगभग 10 बजे युवक अपने साथ कई अन्य लोगों को लेकर फिर से रेस्टोरेंट पहुंचे. इस बार उन्होंने संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इरफान ने स्थिति को देखते हुए तुरंत डायल 112 को सूचना दी.










                                           


  • रेस्टोरेंट संचालक पर हमला, एक युवक हिरासत में
  • एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही जांच

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नई बाजार स्थित कमलदह पोखरा के सामने चल रहे एक रेस्टोरेंट में बुधवार की रात मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. संचालक इरफान शाह ने आरोप लगाया कि खाना का पैसा मांगने पर युवकों ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. घटना के बाद टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बुधवार शाम कुछ युवक रेस्टोरेंट में खाना पैक कराने आए. उन्होंने ऐप के माध्यम से फर्जी भुगतान का मैसेज दिखाकर पैसा चुकाने का दावा किया. जब संचालक इरफान शाह ने खाते में पैसा नहीं आने की बात कही, तो युवक बहस और गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गए.

रात लगभग 10 बजे युवक अपने साथ कई अन्य लोगों को लेकर फिर से रेस्टोरेंट पहुंचे. इस बार उन्होंने संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इरफान ने स्थिति को देखते हुए तुरंत डायल 112 को सूचना दी.

पुलिस की कार्रवाई :

पुलिस मौके पर पहुंची और मारपीट में शामिल एक युवक, रोहित कुमार, को हिरासत में लिया. इसके अलावा, इरफान शाह ने सुमित कुमार, चिन्नु कुमार, करन कुमार, साहिल अंसारी और दो अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है, और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

संचालक की अपील :

इस घटना ने स्थानीय व्यवसायियों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है. इरफान शाह ने प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.











Post a Comment

0 Comments