पुराने लेकिन साफ और उपयोगी कपड़े, जो अब उनके काम में नहीं आ रहे, शिविर में दान करें. विशेष रूप से गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, शॉल, और कम्बल दान करने की अपील की गई है. यह सहयोग किसी जरूरतमंद की ठंड से सुरक्षा के साथ उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है.
- पुराने कपड़े और कंबल दान कर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील
- प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है कपड़ा वितरण शिविर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी "अँखुआ" कपड़ा बैंक का शिविर दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा. इस शिविर का उद्देश्य ठंड में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल उपलब्ध कराना है.
अंखुआ संस्था ने समाज के सक्षम लोगों से अपील की है कि वे अपने पुराने लेकिन साफ और उपयोगी कपड़े, जो अब उनके काम में नहीं आ रहे, शिविर में दान करें. विशेष रूप से गर्म कपड़े जैसे स्वेटर, जैकेट, शॉल, और कम्बल दान करने की अपील की गई है. यह सहयोग किसी जरूरतमंद की ठंड से सुरक्षा के साथ उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है.
आर्थिक सहयोग का विकल्प भी उपलब्ध :
संस्था के संस्थापक सदस्य शिवम पाठक ने बताया कि संस्था ने कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोग की भी अपील की है. सक्षम लोग अपनी क्षमता के अनुसार संस्था को आर्थिक सहयोग दे सकते हैं. संस्था का प्रयास है कि अधिक-से-अधिक कंबल और साल जुटाए जाएं ताकि ठंड में हर जरूरतमंद को राहत मिल सके.
संस्था का मानना है कि हर घर में ऐसे कपड़े मौजूद होते हैं, जो अच्छे तो हैं, लेकिन अब उपयोग में नहीं आते. लोग इन्हें साफ करके संस्था को प्रदान करें ताकि वे जरूरतमंदों तक पहुंच सकें. संस्था का यह मानवीय प्रयास हर साल कई लोगों के जीवन में खुशी लाता है.
शिवम पाठक ने कहा कि जो लोग इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहते हैं, वे मोबाइल संख्या 9555208085, 8409424234 तथा 8434758860 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
0 Comments