निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट पहुंचे इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, समझी तकनीकी बारीकियां

छात्रों को प्लांट की तकनीक और कामकाज के बारे में बताया. इस दौरान छात्रों को बिजली उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली मशीनों और पर्यावरण से जुड़े पहलुओं के बारे में समझाया गया.










                                           


- महदह के पास स्थित है अभियंत्रण महाविद्यालय
- परिभ्रमण के दौरान मौजूद रहे एसटीपीएल के अधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर के छात्रों को चौसा में स्थित सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) के बक्सर थर्मल पॉवर प्लांट का दौरा करने का मौका मिला. यह प्लांट 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है. दो दिन तक चले इस दौरे का मकसद छात्रों को बिजली उत्पादन और थर्मल पावर प्लांट की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना था.

पहले दिन छात्रों को डॉ. श्याम लाल, चंद्रभानु कुमार, डॉ. शैलेश कुमार, सुष्मिता रानी लाल, गौरव परमार और अभिषेक कुमार ने गाइड किया. दूसरे दिन संतोष कुमार, डॉ. जीवेश उज्ज्वल, नीतू कुमारी और जितेंद्र प्रताप सिंह ने छात्रों को प्लांट की तकनीक और कामकाज के बारे में बताया. इस दौरान छात्रों को बिजली उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली मशीनों और पर्यावरण से जुड़े पहलुओं के बारे में समझाया गया.

इस परिभ्रमण में एसजेवीएन के प्रमुख मानव संसाधन अधिकारी बलजीत सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन मितेश यादव और कनिष्ठ अधिकारी मानव संसाधन संजीव कुमार ने भी छात्रों के साथ समय बिताया. उन्होंने छात्रों को कंपनी की कार्य प्रणाली और प्लांट के ऑपरेशन की जानकारी दी.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राम नरेश राय ने कहा कि पढ़ाई के साथ इस तरह के व्यावहारिक अनुभव छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इससे उन्हें समझ में आता है कि थ्योरी का असली इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

छात्रों ने इस दौरे को बेहद उपयोगी और प्रेरणादायक बताया. उनका कहना था कि यह अनुभव न सिर्फ उनकी पढ़ाई के लिए बल्कि भविष्य में ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में काम करने के लिए भी मददगार साबित होगा.










Post a Comment

0 Comments