परिवार की अन्य महिलाओं के साथ स्नान करने गंगा घाट पर गई थी. स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चली गई और डूब गई. महिलाओं के शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोर तुरंत बच्ची की तलाश में जुट गए.
- परिवार में शोक की लहर, मुआवजे का आश्वासन
- गोताखोरों ने घंटों की मशक्कत के बाद निकाला शव
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सिमरी अंचल के केशोपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय रूपा कुमारी की डूबने से मौत हो गई. रूपा, जो सुनील माली की बेटी थी, परिवार की अन्य महिलाओं के साथ स्नान करने गंगा घाट पर गई थी. स्नान के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चली गई और डूब गई. महिलाओं के शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोर तुरंत बच्ची की तलाश में जुट गए.
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष लाल बाबू सिंह और सीओ भगवती शंकर पांडेय गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कई घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बच्ची के शव को गंगा से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया.
इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय प्रशासन ने सरकारी प्रावधानों के तहत परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने की मांग की है.
0 Comments